हथियारों की खेप की सप्लाई का हुआ बड़ा खुलासा…

द ब्लाट न्यूज़ । गैंगस्टरों को अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले एक शातिर घोषित बदमाश को बाहरी जिला स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी के रहने वाले राजन उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, आठ पिस्टल और सात कारतूस जब्त किये हैं। आरोपी 70 वारदातों में शामिल रहा है।

जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ की टीम अवैध हथियारों की तस्करी करने और उनको इस्तेमाल करने वालों की धड़पकड़ कर रही है। जिसमें पहले कुछ मुठभेड़ों में बदमाशों को पकडऩे मे कामयाबी भी मिली है। इसी क्रम में कांस्टेबल संदीप मान को पकड़े गए आरोपी राजन उर्फ राहुल के शाहबाद डेयरी की तरफ अवैध हथियार ले जाने की जानकारी मिली थी।

इंस्पेक्टर सचिन मान और आशीष दुबे के निर्देशन में एसआई पवन, एएसआई साबू, हेड कांस्टेबल अनिल मालिक, नरेन्द्र, आशा राम और कांस्टेबल संदीप मान को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिसटीम ने शाहबाद डेयरी सेक्टर-36 इलाके में घेराबंदी की। जब आरोपी को रूकने का ईशारा किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर तीन राउंड गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश पर तीन राउंड गोली चलाई। जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। उसे मौके पर ही दबोच लिया।

उसको तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी राहुल को छुट्टी दे दी। आरोपी बाहरी उत्तरी जिला और उसके आसपास के जिलों में अपना ठिकाना बनाकर बैठे गैंगस्टरों और उनके गुर्गो को हथियारों की सप्लाई करने आया था। मौके पर से जब्त स्कूटी शाहबाद डेयरी से चोरी की थी। पुलिस टीम आरोपी के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है।

जिसमें कई संदिगध फोन नंबर भी मिले हैं। वह हथियार कहां से लाता है, पुलिस उससे पूछताछ कर उनको भी पकडऩे की कोशिश कर रही है। आरोपी राजन उर्फ राहुल महेंद्र पार्क पुलिस का घोषित बदमाश है। वह पहले भी पुलिस के साथ दो मुठभेड़ की वारदातों में शामिल रहा है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …