जहांगीरपुरी में मस्जिद के बाहर कार्रवाई न करने पर लोगों में आक्रोश…

द ब्लाट न्यूज़ । यूपी, एमपी की तर्ज पर अब दिल्ली में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चल रहा है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। निगम ने मस्जिद के बाहर अतिक्रमण को भी हटा दिया है, हालांकि मंदिर के बाहर कार्रवाई न करने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला है।

क्षेत्रीय निवासी भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं और अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा होने के बाद यह निगम प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी है लेकिन कॉपी लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल ने स्थानीय लोगों को अपने घरों में भेजना शुरू कर दिया है। हालंकि लोग इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। सड़कों पर महिलाओं ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया है लेकिन महिला पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।

जहांगीरपुरी में दुकानों, मकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को बुल्डोजर ने अपना पंजा चला दिया है। इस कार्रवाई के चलते घरों की छतों पर पैरामिल्रिटी फोर्सेस तैनात किया गया है, ताकि कार्रवाई के दौरान हालात को काबू में लाया जा सके।

दरअसल इस इलाके में कई सालों से कबाड़ का काम किया जा रहा है और अधिकतर सड़कों पर लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ है। 16 अप्रैल को शोभा यात्रा के बवाल हुआ और दो समुदायों के बीच हिंसा छिड़ गई। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम महापौर और कमिश्नर को अवैध निर्माण हटाने की अपील की थी, देर शाम तक निगम प्रशासन ने भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए।

Check Also

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन नियमों का ड्राफ्ट किया जारी

नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल पर्सनल डेटा सुरक्षा एक्ट के …