द ब्लाट न्यूज़ । ओटीटी के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में सोमवार का एपिसोड काफी खास रहा है। एपिसोड में चार्जशीट के दौरान काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले। कंगना रनोट की अत्याचारी जेल में पूनम पांडे, सायशा शिंदे और आजमा फलाह को छोड़कर बाकी आठ कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से निकलने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। उनकी किस्मत का फैसला दर्शक और शो की होस्ट कंगना रनौत इस वीकेंड पर करेंगे।
वहीं चार्जशीट प्रतिक्रिया के बाद पूनम पांडे ने मुन्नवर फारुकी और अंजलि अरोड़ा पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अंजलि पर नॉमिनेशन के दौरान धोखा देने का आरोप लगाया। इस बारे में पूनम पांडे ने सायशा शिंदे से बात की। उन्होंने सायशा से कहा, ‘कोविड के टाइम पर चार रील बनाके ये बंदी (अंजलि अरोड़ा) हिट हुई है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उसकी सच में दोस्त बनी हूं और दुआ करती हूं कि ऐसी दोस्त मेरे दुश्मन को भी न मिले।’
पूनम पांडे ने आगे कहा, ‘मैंने उसको दिलासा दिया जब वह कल अपनी फैमिली को याद कर रही थी।’ इसके बाद नशा अभिनेत्री ने अंजलि अरोड़ा और मुन्नवर फारुकी की रिलेशनशिप पर भी अपना गुस्सा निकाला। पूनम पांडे ने आगे कहा, और यह मुन्नवर, वह उसको बचाता रहता है। अपनी शादी छिपाकर यहां 21 साल की लड़की को पटा रहा है। यह सच है।
अंजलि अरोड़ा के बारे में बात करते हुए पूनम पांडे ने आगे कहा, ‘ये लड़की का बाहर ब्वॉयफ्रेंड है और फिर भी ये यहां ये सब हरकतें कर रही है। कम से कम मैं इतनी गंदी नहीं हूं कि गेम खेलने के लिए मैं ऐसे दोस्त बनाऊं।’ इसके अलावा पूनम पांडे ने और भी ढेर सारी बातें की हैं। बात करें लॉक अप की तो इस हफ्ते कंगना रनोट के शो से विनीत कक्कड़ बाहर हो गए हैं।
बीते दिनों विनीत कक्कड़ ने जीशान खान के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी, पर जीशान जेल मंा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि विनीत को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। कंगना रनोट ने भी विनीत को कई बार सलाह दी थी कि वह कुछ अच्छा परफॉर्म करें, पर उन्होंने एक नहीं मानी और शो में कुछ न कर पाने के चलते एलिमिनेट हो पड़ गया।