सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव,जाने 10ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट

शादियों के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी  के भाव में आज तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें भारी मांग  के कारणों में शादियों और त्योहारों में आभूषणों की खरीद का 65-70 प्रतिशत का योगदान होता है। अभी शादियों का सीजन शुरू ही हुआ है कि भाव अब आसमान छूने लगे।

बुधवार को को सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना 53000 के पार खुला। वहीं चांदी भी अब 69000 के पार पहुंच गई है। हालांकि,  सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 3087 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 6975  रुपये प्रति किलो ही सस्ती है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 417 रुपये महंगा होकर 53622 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाए तो यह करीब 54200 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69868 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52411 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53983 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  48202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49648 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

जीएसटी समेत आज सर्राफा बाजारों में ये हैं सोने-चांदी के भाव

धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव
Gold 999 (24 कैरेट) 52622 1578.66 54,200.66
Gold 995 (23 कैरेट) 52411 1572.33 53,983.33
Gold 916 (22 कैरेट) 48202 1446.06 49,648.06
Gold 750 (18 कैरेट) 39467 1184.01 40,651.01
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30784 923.52 31,707.52
Silver 999 67833 रुपये प्रति किलोग्राम 2034.99 69,867.99 रुपये प्रति किलोग्राम

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39467 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40651 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30784 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31707 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …