जोकोविच फिर से बड़े खिताब जीतने के प्रति प्रतिबद्ध…

द ब्लाट न्यूज़ । दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस टीकाकरण से जुड़े विवाद को पीछे छोड़कर फिर से बड़े खिताब जीतने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

जोकोविच ने मोनाको में मोंटेकार्लो मास्टर्स क्लेकोर्ट चैंपियनशिप के पहले दिन कहा, ‘‘मुझे प्रतियोगिताओं में खेलने की कमी खल रही थी। मैं अब भी टूर में खेलने और प्रतिस्पर्धा करने तथा बड़े खिताबों के लिये विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिये प्रेरित हूं।’’

बीस ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले जोकोविच ने 2022 में केवल एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह दुबई चैंपियनशिप में खेले थे जिसके क्वार्टर फाइनल में उन्हें जिरी वासेक से हार का सामना करना पड़ा था। जोकोविच जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाये थे। उन्होंने कोविड टीकाकरण नहीं किया था जिसके कारण उन्हें आस्ट्रेलिया से निष्कासित कर दिया गया था।

इसी कारण से वह अमेरिका का दौरा भी नहीं कर पाये और इस तरह से इंडियन वेल्स, कैलिफोर्निया और मियामी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे। जोकोविच ने घोषणा की थी कि वह प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये टीकाकरण नहीं करवाएंगे।

जोकोविच के लिये 2022 का साल अभी तक उथल पुथल भरा रहा है। वह आस्ट्रेलियाई ओपन और कई अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये जिस कारण फरवरी में कुछ समय के लिये उन्होंने दानिल मेदवेदेव से अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी। यही नहीं मार्च में जोकोविच ने अपने कोच मरियन वाजदा से संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। वाजदा पिछले 15 वर्ष से उनके कोच थे।

जोकोविच ने रविवार को कहा, ‘‘पिछले चार पांच महीने मेरे लिये मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहे लेकिन मैं अब उन सब चीजों को पीछे छोड़कर यहां आया हूं और आगे बढ़ना चाहता हूं।’’ जोकोविच ने कहा कि आस्ट्रेलिया में जो कुछ हुआ उससे खिताब जीतने की उनकी क्षमता कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इससे मुझ पर इतना गहरा असर पड़ा हो कि जिससे मुझे अभ्यास करने या टूर्नामेंट में भाग लेने या अपनी जिंदगी जीने में किसी तरह की परेशानी हो। मैं आगे की प्रतियोगिताओं में उसका उपयोग ऊर्जा के रूप में करूंगा।’’

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …