जानिए विराट कोहली के लिए क्यों खास है चेन्नई के खिलाफ मैच,इस रिकार्ड को कर सकते हैं अपने नाम

 इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में जब बैंगलोर की टीम चेन्नई के सामने डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेगी तो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक रिकार्ड को अपने नाम करने का मौका होगा जिसके बाद वे ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। दरअसल विराट कोहली यदि चेन्नई के खिलाफ मैच में 53 रन बना लेते हैं तो चेन्नई के खिलाफ उनका 1000 रन पूरा हो जाएगा। ऐसा करने के बाद वे दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम आइपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने का रिकार्ड हो।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं। वर्तमान में कोहली के नाम चेन्नई के खिलाफ 948 रन हैं। उन्होंने 27 इनिंग्स में 127.25 की स्ट्राइक रेट से ये रन हासिल किए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे तीसरे बल्लेबाज हो जाएंग। उनसे पहले रोहित शर्मा के नाम 1018 रन कोलकाता के खिलाफ है जबकि डेविड वार्नर के नाम 976 रन हैं जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 25 इनिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की है।

इतना ही नहीं आइपीएस इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम 211 मैचों में 6,389 रन हैं। उनके पीछे शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं। धवन के नाम 5,911 और रोहित के खाते में 5,691 रन हैं। जबकि ओवरसीज खिलाड़ियों में डेविड वार्नर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खाते में 5,514 रन हैं।

पिछले मैच में कोहली ने मुंबई के खिलाफ 48 रनों की शानदार पारी खेल कर अच्छे संकेत दिए हैं। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच में भी उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। अब तक खेले गए 4 मैचों में उनके नाम 106 रन हैं जबकि रोहित का बल्ला अब तक खामोश है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …