सपा को न तो लोगों के असरदार से मतलब था, न प्रभु श्रीराम में विश्वास : मंत्री मोहसिन रजा

अमेठी । उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने वर्तमान में राममंदिर को लेकर हो रही राजनीति पर समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है़। अमेठी में मीडिया कर्मियों को दिए बयान में मोहसिन रजा ने कहा कि आज जब अदालत के फैसले के अनुसार, प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है़, देश के 100 करोड़ लोगों के आस्था के प्रतीक मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है तो सपा रोड़ा लगा रही है़, क्योंकि इनको न लोगों की आस्था से मतलब है़ और न प्रभु श्रीराम में विश्वास है़। मंगलवार को मोहसिन रजा यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वे अमेठी के प्रभारी मंत्री हैं और आज उन्होंने अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छोटे बच्चों का अन्न प्राशन्न वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंत्री ने कहा कि जिन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, और एक वर्ग से संकल्प लिया था कि हम राममंदिर नहीं बनने देंगे। अब जब प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है़ तो वो समाजवादी पार्टी को भा नहीं रहा है़। इसी ने तुष्टीकरण और संप्रदायवाद की राजनीति शुरू की।

Check Also

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक …