अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.9 रही तीव्रता

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से जानकारी दी गई है कि आज सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई.

कहां था भूकंप का केंद्र?

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र Campbell Bay से 70 किलोमीटर दूर था. भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे था. राहत की बात है कि भूकंप की वजह से अब तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केल असर
0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर.
4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं.
5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है.
9 और उससे ज्यादा पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी.

 

Check Also

याचिकाएं देख फूट पड़ा CJI का गुस्सा, आखिर ये कैसी PIL है

सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से फिर काम में जुट गया है। …

13:00