वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी की अनुषांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को हुकुलगंज में मजदूरों और कामगारों के बीच मास्क वितरित किया।
महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक (अनुशासन समिति) अजय विक्रम सिंह की मौजूदगी में प्रदेश महामंत्री जयजीत कुशवाहा ने बताया कि सभी मजदूर और कामगारों तक जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जायेगी। सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं। मास्क वितरण में काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री गौरी शंकर सिंह,सतीश वर्मा, भोला, प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता राकेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website