दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ…

द ब्लाट न्यूज़। दक्षिण जिले के चितरंजन पार्क थाना पुलिस ने दो लाख के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान राहुल उर्फ पवन उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है। आरोपित गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपित राहुल फरीदाबाद में एक हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये हैं। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपित पहले से पांच आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि सीआर पार्क एसएचओ रितेश शर्मा की देखरेख में पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। टीम में एसआई जितेंद्र मलिक, अमित, विशाल, हेड कांस्टेबल हिमांशु, जयदेव और कांस्टेबल जयबीर, रवि और गौरव मौजूद थे। जैसे ही टीम मस्जिद मोठ बस स्टैंड के पास पहुंची। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार युवक को देखा, जोकि संदिग्ध लगा रहा था। इस पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो रुकने की वजह वह वहां से भागे लगा।

इसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपित वह गिर गया। इसके बाद उसने पिस्टल निकालकर हवा में गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस मिले। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान बाद में राहुल के रूप में हुई। उसके पास से जो बाइक मिली थी, वह मालवीय नगर थाने से चोरी की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि जब वह पांच वर्ष का था। तब उसके रिश्तेदारों ने उसके पिता की हत्या कर दी थी। 2015 में उसने किसी की जान लेने की कोशिश की। इस मामले में वह जेल भी गया। इसके बाद वह एनडीपीएस एक्ट और मर्डर केस के अलग-अलग मामलों में कई बार जेल गए। उसने हत्याओं को अंजाम देने के लिए एक गिरोह भी बनाया। इसके बाद यूपी पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम रखा। पकड़े जाने के दौरान वह फरीदाबाद में हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहा था।

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …