द ब्लाट न्यूज़। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-तीन में चोरों ने दिनदहाड़े एक और फ्लैट को निशाना बनाया। इस बार अकाउंटेंट के फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। क्षेत्र में बढ़े अपराध को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया।
मूल रूप से बिजनौर के अकाउंटेंट गौरव यादव यहां वैशाली सेक्टर-तीन में रहते हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने कार्यालय चले गए। शाम करीब चार बजे पीएनजी लाइन का कनेक्शन कराने के लिए फ्लैट पर पहुंचे तो उनका होश उड़ गया। दरवाजे का ताला टूटा था। अनहोनी होने की आशंका पर वह आनन-फानन अंदर गए। कमरे में सामान बिखरा था। आलमारी खुली थी। उसमें रखे 40 हजार रुपये और मोबाइल गायब था। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच की खानापूर्ति करके चली गई। उन्होंने वैशाली पुलिस चौकी में शिकायत दी। उसके आधार पर कौशांबी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।
गौरव के फ्लैट से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर मुकुल मिश्र के फ्लैट में भी शनिवार को दिनदहाड़े चोरी हुई थी। उन्होंने भी पुलिस से शिकायत की थी। माना जा रहा है कि दोनों वारदात एक ही गिरोह ने की है। हालांकि, पुलिस को अभी चोरों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं करती है। इसकी वजह से आए दिन चोरी और लूट हो रही है। वहीं, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिकेट की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है।