खेलते हुए मासूम बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा । जनपद आगरा के थाना निहोबरा के गांव घिरयाई में सोमवार सुबह खेलते हुए तीन साल का मासूम खराब पड़े बोरवेल में गिर गया। जिसकी जानकारी होने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसपी ग्रामीण व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटेलाल का तीन वर्षीय बेटा शिवा घर के बाहर खेल रहा था, खेलते समय वह पास के ही खराब पड़े बोरवेल में गिर गया। बोरवेल की गहराई एक सौ तीस फुट बताई जा रही है। जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण व स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गये। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि खेलते हुए बच्चे बोरवेल में गिरा है। उसे सकुशल निकालने के लिए काम किया जा रहा है।

बता दें कि आगरा में पूर्व में भी बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …