अम्बेडकर नगर । विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पंख संस्था द्वारा जिला अस्पताल परिसर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर में पहले दिन 18 यूनिट रक्तदान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं ने भी सहभाग किया। इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष अंशु सिह ने कहा कि एक रक्तदान चार लोगों की प्राण रक्षा करता है। इसे महादान की संज्ञा दी गयी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा जनपद की संस्थाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर डॉ. संगीता सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीत सिंह, लोक गायिका व जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव, विनय कुमार चौधरी, अनूप कुमार, दिवाकर पांडेय, सूर्यभान सिंह, मोहम्मद रेहान, काशिफ अहमद, मोहम्मद शूहनूर, अरमान श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, कुंदन वर्मा, दुर्गेश कुमार आदि कुल मिला कर 20 लोगों ने रक्त दान किया। इसमें दो यूनिट रक्त विशेष कारणों से खराब हो गया।
इस अवसर पर सिद्धार्थ मिश्रा, महेंद्र यादव, बजरंगी मोदनवाल, संकल्प संस्था से सूरज गुप्ता, शेखर शिवेन्द्रू, काशिफ अहमद,अंकुरण फाउंडेशन सुल्तानपुर,सहयोग फाउंडेशन जलालपुर, मिशन ग्रीन अर्थ, अथर्व मिश्रा, शरद श्रीवास्तव आदि लोग भी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website