कानपुर के हैलेट में लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित…

Author: Rishabh Tiwari

कानपुर। हैलेट अस्पताल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्राइवेट वार्ड 50 में आग लगने की सूचना फैली। घटना की खबर लगते ही मरीज और मरीजों के परिवारजन के बीच अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि वार्ड में कोई भी मरीज नहीं था। और इस वार्ड के आसपास भी कोई अन्य वार्ड नहीं है। इस कारण सभी मरीज सुरक्षित रहे। लेकिन आग की खबर फैलते ही सभी सकते में आ गए। आनन-फानन में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद पहुंचे कर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ की मदद से आग पर काबू पा लिया।

 कबाड़ में लगी आग फ़ोटो: द ब्लाट
                कबाड़ में लगी आग फ़ोटो: द ब्लाट
 

मिली जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार जिस वार्ड में आग लगने की सूचना है उसमें मरीजों का इलाज नहीं किया जाता। वार्ड 50 लगभग बीते 10 साल से उपयोग में नहीं है। अस्पताल प्रबंधन वार्ड का उपयोंग केवल कबाड़ रखने के लिये ही करता है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से सूखे कूड़े ने आग पकड़ ली होगी।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …