यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा रिजल्ट 2021 : परीक्षकों के न आने से अभ्यर्थियों का परिणाम लटका

लखनऊ । परीक्षकों के न आने से विषम सेमेस्टर के 95 हजार पॉलिटेक्निक अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी है। जिससे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम लटक गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा कब होगी इसको लेकर असहज स्थिति बनी हुई है। बीते दो माह से बचे हुए अभ्यर्थी प्रयोगात्मक परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश भर में 1417 पॉलिटेक्निक संस्थान हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 5 से 10 अप्रैल के बीच सभी संस्थानों में पहले, तीसरे व पांचवे सेमेस्टर के 191702 अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित हुई थी। कई संस्थानों में निर्धारित तिथि के बाद 16 अप्रैल तक परीक्षा हुई। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने के लिए परिषद की ओर से 2966 परीक्षक नियत हुए थे। लेकिन इनमें से करीब 50 प्रतिशत परीक्षक परीक्षा लेने संस्थान पहुंचे ही नहीं। जिसका खामियाजा अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है। परीक्षकों के संस्थान न आने से करीब 95 हजार पॉलिटेक्निक अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा नही हो सकी है। जिसके चलते परीक्षा परिणाम में देरी हो रही है।

कोरोना संक्रमण के डर से नहीं पहुंचे अधिकांश परीक्षक
पॉलिटेक्निक के अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा पांच अप्रैल से शुरु हुई थी। उसी समय अचानक कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैलने लगा। कोरोना को लेकर लोगों में डर बैठने लगा। इस दौरान बहुत से परीक्षकों का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी आई थी। जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षक परीक्षा लेने नहीं पहुंच सके।

प्रशासन का पक्ष
दोबारा परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। अगले सप्ताह तक बचे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू कराकर जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा।
-सुनील कुमार सोनकर, प्राविधिक शिक्षा

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …