गोरखपुर-वाराणसी के लिए एक खुश खबर रविवार से प्रारम्भ होगी हवाई सेवा…

-शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के लिए प्रारम्भ होने वाली नई उड़ान के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से सम्मिलित होंगे। यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के अन्तर्गत प्रारम्भ की जा रही है।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया ग्वालियर से प्रतिभाग करेंगे। केन्द्रीय नागरिक विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ0 वी0के0 सिंह (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या 08 तथा कुल फ्लाइट्स की संख्या 12 हो जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। विगत 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एविएशन के क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है। वर्ष 2017 में क्रियाशील 04 एयरपोर्ट की मुकाबले वर्तमान में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हो गए हैं। इनसे कुल 74 गंतव्य स्थानों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …