वियतनाम के फाल्कन विमान से कुशीनगर पहुंचा बौद्ध दल हुआ भव्य स्वागत…

-फाल्कन विमान से कुशीनगर पहुंचा वियतनाम का बौद्ध दल

-विधायक पी.एन. पाठक ने किया पर्यटकों का स्वागत

द ब्लाट न्यूज़ । कोविड-19 के चलते ठप चल रहे अंतर-राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध पूरी तरह समाप्त होने के पहले ही दिन कुशीनगर एयरपोर्ट पर वियतनाम से 40 सीटर फाल्कन विमान ने लैंडिंग की। इस चार्टर विमान से 12 सदस्यीय बौद्ध भिक्षु व पर्यटक आए। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक पी. एन. पाठक ने विदेशी अतिथियों की अगुवानी की और फूल भेंटकर पर्यटकों का स्वागत किया।

दल ने विधायक को एक हजार यूएस डॉलर (लगभग 75000 भारतीय रुपए) भेंट कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की शुभकामना दी। बौद्ध दल ने महापरिनिर्वाण मन्दिर में विशेष पूजा कर दोनों देशों की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की। दल का नेतृत्व कर रहे साल 2018 में भारत सरकार से अध्यात्म के क्षेत्र में पद्मश्री प्राप्त वियतनामी बौद्ध भिक्षु एनटी थिएन ने बुद्धस्थली पर एयरपोर्ट के निर्माण और उड़ान शुरू होने पर खुशी जताई।

कहाकि भारत सरकार ने हमारे लिए बहुत बड़ा कार्य किया है। वियतनाम से बहुत सारे लोग विशेषकर सीनियर सिटीजन कुशीनगर आना चाहते हैं। किन्तु सीधी फ्लाइट सेवा न होने से लोग मायूस हो जाते हैं। लेकिन अब यह कमी दूर हो गई है। उन्होंने वियतनाम से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने की संभावना से इनकार नहीं किया।

कहा कि अब प्रतिवर्ष वियतनामी लोगों को कुशीनगर आकर अपने आराध्य का दर्शन, अर्चन, पूजन कर सकना बहुत आसान हो गया है। यूएस डॉलर प्रदान करने के सवाल पर कहा कि यह धनराशि प्रतीक व सम्मान स्वरूप है। इससे विकास को गति मिलेगी।

बौद्ध दल में शामिल ऐन गुई टी थिन, ली एन गोक्सन, एन गोई टी थन ने टर्मिनल बिल्डिंग के अराइवल में स्थित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष भी पूजा की। शाम पूर्व दल चार्टर विमान वियतनाम के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी, प्रबन्धक सन्तोष ने बौद्ध दल को एयरपोर्ट के निर्माण व स्वरूप और वर्तमान व भावी उड़ानों की जानकारी दी। इस अवसर पर अम्बिकेश त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, राकेश गिरि आदि ने भी पर्यटकों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री को सौपेंगे धनराशि

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक पी.एन. पाठक ने कहा कि वियतनामी पर्यटकों से प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेगी। मुख्यमंत्री को बौद्ध दल की भावनाओं से भी अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि हवाई मार्ग विदेशी पर्यटकों के कुशीनगर आने का रास्ता साफ हो गया है। बौद्ध देशों के साथ-साथ गल्फ देशों और मुंबई, नेपाल, जम्मू, लखनऊ और वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए प्रयास चल रहा है।

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …