लूट की वारदात एवं वृद्धा की हत्या का खुलासा…

द ब्लाट न्यूज़। जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगागढ़ में 4 दिन पूर्व 70 वर्षीय वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या कर देने एवं घर में रखे जेवरात नगदी लूट लेने के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर आला कत्ल एवं खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि गंगागढ़ निवासी लटूरी सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कमलेश उर्फ कमला देवी की 22/23 मार्च की रात्रि में गला दबाकर एवं पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। घर में रखे लाखों के जेवरात एवं नगदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस की 5 टीमें बनाई गई। सुरागकशी करने के बाद गांव के ही निवासी बबलू पुत्र भूरेलाल को नगला खंजी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें उसने कबूल किया कि उसने ही वृद्धा की हत्या की है।

उसने बताया है कि वृद्धा का पुत्र जितेंद्र उसका मित्र है। इसलिए उसका घर में आना-जाना बना हुआ था। हाल ही मंम जितेंद्र के छोटे भाई वीरेश का विवाह हुआ है। दहेज एवं जेवरात भी मिले हैं। इसकी जानकारी होने के बाद वह काफी दिनों से ताक लगाए बैठा था। जितेंद्र और वीरेश के बाहर होने के कारण वह रात्रि में घर में घुस गया। सामान चोरी कर लिया। वृद्धा द्वारा पहचान लिए जाने पर उसने पत्थर के बट्टे से उसके सिर में प्रहार किया।

गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सारा माल लेकर वह रात में ही अपने खेत में दबा आया। खून से सने कपड़े घर में छुपा लिए। जब पुलिस का दबाव बना तब उसने जेवरात एवं नकदी गौराहा नहर में फेंक दी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मामले के खुलासे में एएसपी एके सिंह, सीओ सदर डीके पंत, एसओजी प्रभारी छोटेलाल, सौरो इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्राइम सत्य प्रकाश मौजूद रहे।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …