द ब्लाट न्यूज़। लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित गन्ने के खेत में मिले युवक के शव मामले का पर्दाफाश रविवार को पुलिस ने कर दिया। क्राइम ब्रांच और लोहता पुलिस की संयुक्त टीम ने शव की शिनाख्त होने के बाद हत्यारोपी धन्नीपुर लोहता निवासी अशफाक उर्फ पनारू पुत्र अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर केराकतपुर भिटारी गन्दे नाले के पास स्थित झाड़ी से मृतक की साईकिल व जाँघिया बरामद कर लिया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के अनुसार विशुनपुर गांव के गन्ने के खेत में मिले शव मामले में लोहता पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम छानबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान प्रभारी इन्टेलीजेन्स विंग वाराणसी, थाना प्रभारी लोहता तथा पुलिस टीम को हत्यारोपी के बारे में सटीक सूचना मिली तो टीम ने मस्तान बाबा तिराहा, लोहता से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी अशफाक ने पुलिस टीम को बताया कि होलिका वाले दिन वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान पड़ोसी अशरफ अली मेरे पास आया और बोला कि चलो चलकर शराब पीते हैं। फिर अशरफ के साथ उसी की साइकिल से शराब लेने नहर स्थित शराब की दुकान पर हम दोनों पहुचे। वहां से शराब लेकर विशुनपुर ग्राम सभा के एक गन्ने की खेत में बैठकर हम दोनों ने शराब पी।
अशरफ शराब पीकर होश खो बैठा और वहीं लेट गया। तब मैंने उसका गला गमछा से दबा कर मार डाला। फिर मैने अशरफ के शव को नग्न करके उसके कपड़े में रखा मोबाइल और पैसे कुल 1100 रूपये ले लिये। तथा उसकी साइकिल और जांघिया लेकर केराकतपुर भिटारी रोड पर एक नाला के पास झाड़ में फेक दिया था।