प्रिंस विलियम ने जमैका यात्रा के दौरान दासप्रथा के लिए अफसोस जताया…

द ब्लाट न्यूज़ । ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने जमैका की अपनी यात्रा के दौरान दास प्रथा को लेकर ‘गहरा अफसोस’ जताया।

हालांकि, दास व्यापार में ब्रिटेन की भूमिका को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा माफी की मांग को स्वीकार नहीं किया। प्रदर्शनकारी ब्रिटेन से क्षतिपूर्ति की भी मांग कर रहे हैं।

विलियम ने जमैका की राजधानी किंग्सटन में रात्रिभोज के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने एक तरह से अपने पिता और प्रिंस ऑफ वेल्स की भावना को ही साझा किया है जिन्होंने पिछले साल बारबाडोस की यात्रा के दौरान दास व्यापार को ‘‘ भयानक अत्याचार’’ करार दिया था।

प्रिंस विलियम ने कहा, ‘‘मैं गहरा अफसोस व्यक्त करता हूं। दासता वीभत्स था और यह कभी नहीं होना चाहिए था।’’

गौरतलब है कि प्रिंस विलियम अपनी पत्नी डचेस ऑफ कैम्ब्रिज के साथ एक सप्ताह के बेलीज, जमैका और बहामास की यात्रा पर हैं। यह यात्रा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के 70 साल होने के अवसर पर ब्रिटेन के राष्ट्रमंडल देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है।

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …