जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

राजपुर,कानपुर देहात। सट्टीथाना क्षेत्र के सट्टी गांव में प्लाट में कब्जा को लेकर दो पक्षों में हो रहा आय दिन तू तू मैं मैं हो सकता है बड़ा मामला पुलिस की लापरवाही साफ साबित हो रही है सट्टी गांव निवासी मंजू देवी थाना सट्टी में लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए उन्होने बताया 2015 से प्लाट में दीवानी मुकदमा चल रहा है।

 

 

 वही दूसरे पक्ष के जगन्नाथ आए दिन पीड़ित को जान से मारने वाह झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं वही पीड़ित ने सट्टी थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सत्य थाना पुलिस मूर्ख दर्शक बनी है वही कोर्ट की अवहेलना की जा रही है वही पीड़ित को 112पुलिस धमकाती है

इस संबंध में सट्टी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है काम बंद करा दिया गया है कोर्ट का आदेश होने पर कार्य किया जाएगा।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …