द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म ‘दसवीं’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रिलीज हुए ट्रेलर की बात करें, तो ट्रेलर में अभिषेक अशिक्षित नेता गंगा राम चौधरी के लुक में बेहद शानदार लग रहे हैं। ट्रेलर में उनका दमदार लुक और डायलॉग बेहद उम्दा हैं। वहीं सख्त आईपीएस ऑफिसर बनीं यामी गौतम बेहतरीन लग रही हैं। बिमला देवी के कैरेक्टर में एक्ट्रेस निमरत कौर भी एकदम परफेक्ट दिखाई दे रही हैं।
बता दें, ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैंस इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म ‘दसवीं’ का ट्रेलर अभिनेता अजय देवगन को काफी पसंद आया, जिसको देखने बाद उन्होंने रिएक्शन दिया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “चौधरी साहब जूनियर बच्चन आपके, दसवी के लिए शुभकामनाएं, ज़बरदस्त ट्रेलर! 7 अप्रैल को फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार।” बता दें कि, फिल्म ‘दसवीं’ में उनके किरदार का नाम गंगा चौधरी होगा, जो बेहद पावरफुल किरदार होगा। फिल्म में यामी गौतम, निमरत कौर के लुक्स को भी फैंस ने काफी पसंद किया है।
यामी गौतम एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं, जिनका नाम ज्योति देसवाल है। वहीं फिल्म में निमरत कौर बिमला देवी नाम का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म ‘दसवीं’ एक सोशल पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो और दिनेश विजान के मडोक प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है।