बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिवक्ता का शव पंचवटी बंबे के पास पड़ा मिला। पुलिस ने आज यहां कहा कि खुर्जा नगर के मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी सुमित गुप्ता अपने पिता अशोक कुमार गुप्ता के साथ वकालत करते थे। पिता के अनुसार वे शुक्रवार की शाम घर का कुछ सामान लेने बाजार गए थे। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसी समय जानकारी मिली की गोली से छलनी एक युवक का शव पंचवटी के पास पड़ा हुआ है। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
The Blat Hindi News & Information Website