पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा, 10 जुलाई के बाद होगा चालू : सतीश महाना

आजमगढ़ । औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने के लिएअधिकारियों के साथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के पैकेज-6 का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ उसकी समीक्षा की। मंत्री सतीश सतीश महाना ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 10 जुलाई तक पूरा कैरेजवे चालू हो जायेगा और जल्द ही इसका लोकार्पण भी किया जायेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के आफिस पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी, औद्योगिक विकास के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मंत्री सतीश महाना ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का कार्य समय से पहले पूरा हो जायेगा। एक्सप्रेस-वे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। एक्सप्रेस-वे का पूरा कैरेजवे 30 जून तक चालू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जो कुछ काम नहीं हुए थे, उनको भी दस जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा और उसके बाद एक्सप्रेस-वे का लोकापर्ण कर जनता के लिए समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक्सप्रेस-वे पूर्वाचल के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लोगों के लिए आर्थिक उत्थान, प्रगति के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जहां से भी लोग चढ़ते व उतरते हैं, वहां के किनारों की जमीनों को चिह्नित करने के निर्देश दिये गये हैं। इससे यहां पर उद्योग स्थापित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि जो लोग इस क्षेत्र में उद्योग लगाना चाहते थे, उनको भी अब दूसरे प्रदेश की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

Check Also

काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं प्रयाग के बाबा लोकनाथ

प्रयागराज । सनातन संस्कृति और आस्था की प्राचीनतम् नगरियों में से एक है प्रयागराज। पौराणिक …