द ब्लाट न्यूज़ । प्रोजेक्ट ई-परिर्वतन को शहर में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सोमवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में उन्होंने विशेष रूप से चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने और पुराने डीजल आटो को ई-आटो में बदलने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत 10 मार्च को आयोजित विशेष कैंप में आटो चालकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। अब तक 380 व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनकी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन सभी को सिगल विडो पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा फोन पर संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ व्यक्ति ई-आटो निर्माताओं से भी सीधे संपर्क कर रहे हैं। बैठक में बताया गया कि अधिकतर लोग बड़े आटो रिक्शा अर्थात एल-5 के लिए इच्छुक हैं।
निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इन 380 व्यक्तियों की सूची ई-आटो कंपनियों के साथ साझा करें, ताकि वे भी अपने स्तर पर इनसे संपर्क कर सकें। साथ ही सिगल विडो के कर्मचारियों को डोर स्टेप कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए लगाएं, ताकि इच्छुक व्यक्तियों को और अधिक सहूलियत मिले। उन्होंने बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर से कहा कि वे लोन प्रक्रिया के लिए एक नोडल अधिकारी बनाएं, ताकि सरल तरीके से लोन प्रक्रिया पूरी की जा सके।
चार्जिंग स्टेशनों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा सेक्टर-29 फायर स्टेशन, सेक्टर-27 सामुदायिक केंद्र में स्थापित चार्जिंग स्टेशनों के संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी स्मार्ट-ई कंपनी संभाले। सेक्टर-42 निगम कार्यालय में स्थापित चार्जिंग स्टेशन के संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी विक्ट्री कंपनी द्वारा पहले से ही की जा रही है। इन तीनों चार्जिंग स्टेशनों पर 30 अप्रैल तक फ्री चार्जिंग की सुविधा है। उन्होंने अन्य स्थानों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगहों की पहचान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक रविद्र तोमर ने सुझाव दिया कि एचएसवीपी व एचएसआइआइडीसी की पार्किंग साईटों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करवाने की दिशा में कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा, मॉल्स व कमर्शियल भवनों, पैट्रोल पंप और आटोमोबाइल निर्माता कंपनियों के पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक रविद्र तोमर, संयुक्त आयुक्त संजीव सिगला, डीआरओ विजय यादव, लीड बैंक मैनेजर पीके गोदारा, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र भड़ाना सहित स्मार्ट-ई और विक्ट्री कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।