एक्ट्रेस सनी लियोनी ने दिया करारा जवाब :जब लगा बेटी निशा का ध्यान न रखने का आरोप…

द ब्लाट न्यूज़। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सनी लियोनी और डैनियल वेबर अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। सनी और डैनियल 3 बच्चों के पैरेंट्स हैं। दोनों की एक बेटी निशा और 2 बेटे एशर और नोहा हैं। सनी के दोनों बेटे सेरोगेसी के जरिए हुए हैं, वहीं बेटी निशा को उन्होंने गोद लिया है।

काम के साथ-साथ सनी अपने तीनों बच्चों का अच्छे से ध्यान रखती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार लोग उनके पालन-पोषण पर सवाल उठाते हैं। खासतौर पर यूजर्स उन्हें उनकी बेटी निशा को लेकर ट्रोल करते हैं, क्योंकि उन्होंने बेटी को गोद लिया है। हाल ही में यूजर्स ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर की एक तस्वीर पर अपनी बेटी का हाथ नहीं पकड़ने पर कई तरह के कमेंट किए। अब इन सारी बातों पर सनी लियोनी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

सनी लियोनी ने इन सारी बातों पर रिएक्शन देते हुए कहा, “मैं सोशल मीडिया पर ऐसे कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं देती, लेकिन, डेनियल सब कुछ पढ़ते हैं, क्योंकि, वह हमारी जिंदगी के हर पहलू को लेकर जागरूक हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के कमेंट उसे बहुत प्रभावित करते हैं। मुझे उन्हें ये बार बार बताना पड़ता है। पहले मुझे भी फर्क पड़ता था, लेकिन हम दोनों ही दुखी नहीं रह सकते।

” अभिनेत्री सनी लियोनी ने आगे कहा, “मुझे उसे बताना था कि, तुम्हें पता है कि ये लोग तुम्हे नहीं जानते, या हमें, हम अपने बच्चों के लिए क्या करते हैं। वे इसके बारे में नहीं जानते। उन्हें नहीं पता कि, हमारे कुछ स्टेंडर्ड सेट हैं, जो माता-पिता नहीं करते। सनी ने बताया कि, सोशल मीडिया पर किए जाने वाले कमेंट्स डेनियल को बहुत प्रभावित करते हैं। खासकर जब ये उनकी बेटी के बारे में होता है।” सनी ने आगे कहा कि, “वो ट्रोलर्स हमारे घर आकर ये नहीं देखते कि, बच्चों के लिए खाना कौन बना रहा है, उनके साथ कौन खेल रहा है, कौन उन्हें स्कूल लेकर जाता है। एक फोटो ये डिसाइड नहीं कर सकती कि, हम बतौर पैरेंट्स कैसे हैं। डेनियल अपने बच्चों को लेकर काफी सेंसिटिव हैं स्पेशयली निशा को लेकर। वो डैडी की जान है।”

 

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …