द ब्लाट न्यूज़। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर चर्चाओं में बने हुए हैं। अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के चलते सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, अक्षय कुमार भोपाल आए हुए हैं।
वो यहां अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए भोपाल आए हैं। अक्षय कुमार रविवार सुबह 9 बजे मुंबई की फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। वे फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए यहां आए हैं।
उनकी फिल्म की शूटिंग राजीव गांधी विश्वविद्यालय में चल रही है। अक्षय कुमार के साथ कुछ अन्य अभिनेता भी आए हैं। बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ हाल ही में 18 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म क्रिटिक इस फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहे हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर नजर डालें, तो पता चलता है कि, एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म को बैन करवाने की मांग कर रहा है। बता दें कि, भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव’ (सीबीएफएफ-2022) के उद्घाटन समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 25 मार्च को तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। बता दें, उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे।