भदोही में चुनावी रंजिश में गोली चली

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही के औराई इलाके के उगापुर समधा दवनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी।

हालांकि फायरिंग के दौरान गोली किसी को नहीं लगी।

लेकिन अवैध असलहे की मुठिया से मारकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।

साथ ही गोली चला रहे एक लोगों ने पकड़कर लोगों ने असलहा छीन लिया है और उसकी भी पिटाई कर दी है।

मारपीट के मामले को लेकर गांव में फोर्स तैनात है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली इलाके के समधा दवनपुर गांव में सुरेश कुमार पाल ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गांव से अपने घर की तरफ जा रहा था।

तभी श्रीराम दुबे व उनके आधा दर्जन साथी उसके रास्ते में रोककर चुनावी रंजिश को लेकर मारने पीटने लगे।

और अवैध असलहा से फायरिंग करने लगे।

सुरेश की आवाज सुनकर उसके पक्ष के लोग दौड़ पड़े।

और फायरिंग कर रहे श्रीराम दुबे को पकड़ कर उसका असलहा छीन लिया और पिटाई कर दी।

सुरेश कुमार पाल के सिर में अवैध असलहे के मुठिया से चोट लगी है।

वहीं लोगों की पिटाई से श्रीराम दुबे भी घायल हुआ है।

दोनो घायलों को सीएचसी औराई लाया गया।

जहां से डाॅक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गयी।

हवाई फायरिंग से आक्रोशित सुरेश कुमार पाल के पक्ष के लोग भदोही उगापुर बाजार के समीप पहुंचकर चक्काजाम करने लगे।

लेकिन पुलिस ने पहुंचकर सभी को खदेड़ दिया।

Check Also

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक …