वैश्विक बाजारों में गिरावट होने के कारन रुख से तेल-तिलहनों के भाव लुढ़कने से राहत..

द बलात न्यूज़ । वैश्विक गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिला और दाम हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत नीचे था। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख कायम हो गया और लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को सरसों की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई। मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी। सरसों और मूंगफली की घरेलू मांग बढ़ी है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सूरजमुखी की आपूर्ति प्रभावित है। ऐसे में मूंगफली तेल से सूरजमुखी तेल की कमी को पूरा किया जा रहा है। वैश्विक मंदी के रुख के कारण सरसों और मूंगफली के भाव भी टूट गये।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के आयात पर भारी निर्भरता को दूर करने के लिए सरकार को किसानों को प्रोत्साहन और लाभकारी खरीद का भरोसा देकर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना एक सही कदम साबित हो सकता है।

सूत्रों ने कहा कि बेहतर पैदावार होने के कारण लगभग वर्ष 1990 से पहले देश को सूरजमुखी का आयात नहीं करना पड़ता था। जबकि मौजूदा दौर में भारत को आमतौर पर प्रतिमाह लगभग 1.75-2 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात करना पड़ता है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,750 – 6,845 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,800 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,150 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,900 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना – 7,450-7,500 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,150-7,250 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …