कांग्रेस पदाधिकारियों ने दवाएं वितरित की

नोएडा। नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को दवाएं बांटी गईं। सेक्टर 67 समेत अन्य स्थानों पर दवा का वितरण किया गया। मामूरा ब्लाक में ब्लाक प्रभारी संदीप सिंह सिसौदिया ने सेक्टर 67 के पास दवाइयों का वितरण किया। इसके बाद सेक्टर 62 वजीदपुर में लोगों को दवाएं बांटी गईं। सेक्टर 53 गिझौड़ स्थित कांग्रेस दफ्तर के पास के दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील बिश्नोई ,शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना,चौधरी रामकुमार तंवर,जिला अध्यक्ष युवा पुरुषोत्तम नागर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया गुरुवार को नोएडा पहुंचे। वे बिजली गेस्ट हाउस में पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक वे निजी कार्य के लिए नोएडा आए थे। इस दौरान परिवहन विभाग और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

मोदी की तारीफ पर जयराम रमेश का तंज: ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोककर पूरा किया अर्धशतक

कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र …