ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की योजना में आवेदन करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। आवासीय भूखंडों की योजना का ड्रॉ सात जुलाई को निकाला जाएगा। इससे पहले प्राधिकरण आवासीय भूखंडों की योजना का भी ड्रा संपन्न कर लेगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 व 20 में करीब 600 भूखंडों की आवासीय योजना मार्च में लॉन्च की गई थी। इसमें 60, 90, 120, 300, 1000, 2000 व 4000 वर्ग मीटर के भूखंड हैं। आवासीय भूखंड योजना का ड्रा 7 जुलाई को सेक्टर पी थ्री के सामुदायिक केंद्र में होगा। उन्होंने बताया कि सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें 16 जून तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। वहीं, इससे पहले औद्योगिक भूखंड योजना का ड्रा 25 जून को निकाला जाएगा। सेक्टर 32 व 33 में हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर व अपैरल और ट्वॉय सिटी योजना के भूखंड हैं।
The Blat Hindi News & Information Website