अमृतसर: पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी “घुसपैठिए” को ढेर कर दिया है, साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है। BSF अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि अमृतसर सेक्टर के एक अग्रिम इलाके में बुधवार शाम को बॉर्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अधेड़ की मौत हो गई।
BSF के एक प्रवक्ता ने कहा कि, सैनिकों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, मगर वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। एक आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगे दुस्साहस को रोकने के लिए BSF के जवानों ने आत्मरक्षा में घुसपैठिए पर फायरिंग की, जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठिए की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बता दें कि BSF ने बुधवार सुबह की गई एक अलग कार्रवाई में उसी सेक्टर के हवेलियां गांव के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया था। उन्होंने कहा कि सफेद क्वाडकॉप्टर ड्रोन (DJI फैंटम 4 मॉडल) उस वक़्त निष्प्रभावी हो गया, जब वह “पाकिस्तान से भारत” आ रहा था।
The Blat Hindi News & Information Website