मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक जोया अख्तर, अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर एक फिल्म बना सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि जोया अख्तर ने रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ को एक फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया है। जोया अख्तर ने रणवीर सिंह के साथ दिल धड़कने दो और गली ब्वॉय बनायी है जबकि उन्होंने कैटरीना के साथ जिंदगी न मिलेगी दोबारा में काम किया है। बताया जा रहा है कि जोया अख्तर ने जब कैटरीना कैफ के लिए अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने तुरंत ही हां कह दी। बताया जा रहा है कि ‘जोया अख्तर की फिल्म में कैटरीना कैफ का बहुत ही पावरफुल रोल है। कैटरीना कैफ फिल्म में रणवीर सिंह की जिंदगी का अहम हिस्सा होंगी। यदि सबकुछ सही रहा तो रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है।
The Blat Hindi News & Information Website