रायपुर: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर से एक पत्रकार तथा राजनीतिक व्यंगकार को हिरासत में लिया है। आरोप लगाया गया है कि, पत्रकार अपने राजनीतिक लेखों के द्वारा सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं तथा झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता खिलावन निषाद की शिकायत के पश्चात् पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। 
वही खिलावन निषाद की तरफ से दी गई शिकायत में इल्जाम लगाया किया था कि, पत्रकार अपने राजनीतिक कॉलम ‘घुरवा के माटी’ के माध्यम से सरकार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों तथा मंत्रियों के बीच मतभेद उत्पन्न कर रहे हैं। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
वही इसके साथ ही पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में लेकर उन पर तीन धाराओं में शिकायत दर्ज की है। पुलिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, इल्जाम है कि पत्रकार अपने राजनीतिक कॉलम के माध्यम से सरकार के बारे में गलत सूचनाएं प्रकाशित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त शिकायत में उन पर दक्षिणपंथी होने का भी इल्जाम लगाया गया है। वही अब पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website