महराजगंज में बेकाबू पिकअप ने साइकिल से स्‍कूल जा रहे तीन बच्‍चों को रौंदा, एक की मौत

उत्‍तर प्रदेश के महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के इकरा इंटर कालेज के सामने अचानक बेकाबू हुए एकपिकअप ने स्कूल जा रहे तीन बच्चों और एक अन्‍य व्यक्ति को रौंद दिया। इस हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी है।

लोटन की तरफ से तेज गति से आ रहे पिकअप चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद भागने के चक्कर में साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में लबदहा निवासी वजीउल्लाह पुत्र अबु हरेरा की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं फरहान और अब्दुल बुरी तरह घायल हैं। इनके साथ ही पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार बबलू शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं। बबलू क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल में आए थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में एसओ अजीत सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …