बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और वर्तमान में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा हिंदी में एक ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी से वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। सीएमओ ने ट्विट करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
The Blat Hindi News & Information Website