नयी दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैें जिसे लेकर चुनाव आयोग 8 जनवरी दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रो की ओर से जानकारी दी गयी हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में छह से आठ चरणों में मतदान होने की संभावना है, जबकि पंजाब में दो से तीन चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है जबकि गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान होगा।
Check Also
जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …