भभुआ । कैमूर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा घट बढ़ रहा हैं।हालांकि ये राहत देने वाली खबर है कि जिले में रिकवरी रेट 98.15 फीसदी है और अभी कुल 28 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में जिले के 6 प्रखंडों में कोरोना के एक भी मरीज नही मिले हैं। हालांकि पांच प्रखंडों में कोरोना के छह नए केस मिले हैं।जिले में रोजाना औसतन 2 हजार की जांच हो रही है।पिछले सात आठ दिनों की जांच रिपोर्ट पर नजर डालें तो पॉजिटिव एक अंक में ही मिले हैं,लेकिन संख्या घट बढ़ रही है।31 मई को एक केस मिला था, जबकि एक जून को 2, दो जून को 5, तीन जून को 3, चार जून को 2, 5 जून को 7 जबकि 6 जून को 4 पॉजिटिव केस मिले थे
।जिला स्वास्थ्य समिति से मिली रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 घंटों में कुल 1795 संदिग्धों की जांच में दो भगवानपुर के जबकि कुडारा,मोहनिया,रामगढ़ और रामपुर प्रखंड के एक एक कोरोना मरीज मिले हैं।जबकि पिछले 24 घंटों के भीतर कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक 645521संदिग्धों के सैंपल लेकर स्वास्थ्य टीम जांच कर चुकी है,जिसमें से कुल 4280 संक्रमित सामने आ चुके हैं।जिनमें से अब तक 4201मरीजों को स्वास्थ्य टीम डिस्चार्ज कर चुकी है। इधर, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा की आमजनों से अपील है कि जिले में भले ही कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है,लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी है।उधर,स्वास्थ्य टीम वैक्सिनेसन के काम में भी लगातार जुटी है
।स्वास्थ्य समिति की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जिले में 169869 लोगों को टीका दिया जा चुका है,जिसमे सबसे ज्यादा भभुआ ग्रामीण क्षेत्र में 28378 और सबसे कम पहाड़ी प्रखंड अधौरा में 3903 लोग वैक्सीनेट हुए हैं। जिले के चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए सुरक्षा के नियमों का आमजन पालन करें। बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर जाने पर अपने साथ सैनिटाइजर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।