बिहार: सियासत के लिहाज से देखें तो बिहार अपने आप में हमेशा दिलचस्प प्रदेश रहा है। वैसे तो खरमास चल रहा है लेकिन बिहार के सियासी हलचल पर काफी तेज है। दरअसल, बिहार में यह सवाल खूब सुर्खियों में है कि क्या जदयू एक बार फिर से आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। यह सवाल ऐसे ही नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से नीतीश कुमार को एक ऑफर दिया गया है। इतना ही नहीं, राजद ने अपने इस ऑफर के साथ यह भी दावा कर दिया कि खरमास बाद बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल आ सकता है। इसी को लेकर अब तरह तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल पूरा का पूरा मामला जातिगत जनगणना को लेकर है। जातिगत जनगणना को लेकर जदयू और राजद एक साथ हैं।
