राष्ट्रपति कोविंद से PM मोदी ने की बातचीत

पंजाब:  पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि पीएम ने अपने पंजाब दौरे की पूरी जानकारी उन्हें दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से फोन पर भी बातचीत की थी। कल फिरोजपुर में सुरक्षा पर हुई चूक पर तफ्तीश से पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को सारी जानकारी दी। इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने पीएम मोदी से बात की है।

मुलाकात के क्या है मायने?

प्रधानमंत्री के काफिले को रोका गया जो कि एक सिक्योरिटी ब्रीच है। यही वजह है कि राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री की मुलाकात हुई है और पूरी जानकारी दी गई है क्योंकि ये वीवीाईपी प्रोटोकॉल का मामला है। इसको लेकर एक बहुत बड़ा खाका तैयार होता है। पूरे देश में इसको माना जाता है। हर राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि इसे लागू करे। लेकिन पंजाब सरकार इसमें पूरी तरह से फेल रही है और राष्ट्रपति तक को इसकी जानकारी इसलिए दी जा रही है क्योंकि ये हर वीवीआईपी के लिए एक बहुत बड़े खतरे की घंटी है। खासकर पंजाब जैसे बॉर्डर इलाके पर।

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक

चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए। वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को ही संबोधित कर सके। इस

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …