अमेरिका: नौसेना का विमानवाहक पोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’,कैप्टन एमी बौर्नश्मिट की कमान में इस सप्ताह तैनाती के लिए सैन डिएगो से रवाना हुआ और इसी के साथ बौर्नश्मिट अमेरिकी नौसेना के इतिहास में किसी परमाणु वाहक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं। समाचार चैनल ‘सीबीएस 8’ ने बताया कि 2016 से 2019 के बीच ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ की कार्यकारी अधिकारी के रूप में पहले सेवाएं दे चुकीं बौर्नश्मिट ने पिछले साल अगस्त में एक समारोह के दौरान कैप्टन वाल्ट स्लाटर से कमान अपने हाथ में ली थी।
Check Also
दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, 28 यात्रियों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने …