बर्फबारी और वर्षा से ठंड बढ़ी,

कश्मीर: में ताजा बर्फबारी होने के कारण मौसम तो बड़ा खुशगवार हो गया है लेकिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई उड़ानें रद्द हो जाने के चलते पर्यटक फंस गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते सड़कों पर बर्फ जम गयी है और कई जगह ट्रैफिक को रोकना पड़ा है। हालांकि सड़कों से बर्फ हटाने का काम भी तेजी से जारी है। श्रीनगर शहर की बात करें तो यहां मंगलवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी के बाद बारिश भी हो रही है जिससे ठंड और बढ़ गयी है। ठंड बढ़ने के बीच लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बिजली कटौती नहीं की जाये। श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने लोगों से मौसम के बदले रुख पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पर्यटक तो इसका आनंद ले रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कश्मीर में मुठभेड़

उधर, आतंकवाद रोधी अभियानों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के चांदगाम गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया जो मुठभेड़ में बदल गया। उन्होंने

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …