पीजीआई के निकट 17 दिन चली ‘समाजवादी रसोई’

लखनऊ । समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा के पीजीआई के निकट 17 दिनों तक समाजवादी रसोई चलायी और आज कोविड कर्फ्यू के खुलने पर रसोई समाप्त कर दी।

समाजवादी कार्यकर्ता अजीत यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी जन-जन के नेता हैं और उनके समाजवादी रसोई चलाने की अपील के बाद हम कार्यकर्ताओं ने रसोई बनाई और पका हुआ भोजन पैकेट में पैककर जरूरतमंदों में वितरित किया।

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 17 दिनों के बाद आज रसोई को समाप्त किया गया है। अब आगे की योजना में जरूरतमंद लोगों में राशन का वितरण किया जाएगा। मोहनलालगंज में डानवास्को स्थित बच्चों के आश्रम में राशन पहुंचाने के साथ वृद्धजनों के आश्रमों तक जाने की योजना है।

बता दें कि अजीत यादव 10 वर्षों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। अजीत और उनके साथी मिलकर समाजवादी रसोई चला रहे थे।

अजीत की तरह ही उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनपदों के भीतर युवाओं और पार्टी पदाधिकारियों ने समाजवादी रसोई चलाई है और कुछ जगहों पर अभी भी संचालन हो रहा है।

Check Also

पीएम मोदी ने गुजरात में किया मतदान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (7 मई, 2024) को …