पटना। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के चार सदस्य बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल पटना में अपने निवास में पृथक-वास पर हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को अलग कर लें और सेहत संबंधित सभी सतर्कता बरतें। आप सब भी अपना ध्यान रखें।
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘सर्दी बुखार के प्रारंभिक लक्षणों के बाद जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपनी कोविड जांच जरूर करा लें। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सामाजिक दूरी के पालन के साथ मास्क का प्रयोग करें और टीकाकरण जरूर करायें।’’ दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं।
चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर में पृथक-वास पर हूं। जो भी विगत दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं। कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच करवा लें।’’ उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के भी संक्रमित होने की जानकारी दी।
The Blat Hindi News & Information Website