वेलिंगटन । न्यूज़ीलैंड की सीमा पर ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के नए स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के 138 मामले दर्ज किये हैं। इसमें 105 सामुदायिक मामले हैं और 33 विदेशों से लौटे लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए संक्रमित मामलों में से ऑकलैंड में सबसे अधिक 71 मामले दर्ज किए गए है जबकि प्लेंटी की खाड़ी में 22, वाइकाटो में सात, लेक्स क्षेत्र में चार और हॉक्स की खाड़ी में एक मामला दर्ज किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website