पुर्तगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले मिले

लिस्बन । पुर्तगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30,829 नए मामले सामने आए, जो महामारी की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक हैं। इसी के साथ कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,389,646 हो गई है।

पुर्तगाली स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएस) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से 18 और मौतें भी हुई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएस के दैनिक महामारी विज्ञान बुलेटिन में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में कमी दर्ज की गई, जिसमें कुल 1,024 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 145 गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू)में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में उछाल के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट 82.9 प्रतिशत जिम्मेदार है। इसमें कहा गया कि 6 दिसंबर के बाद से ओमिक्रॉन वेरिएंट के संभावित मामलों के अनुपात में तेजी से वृद्धि हुई है।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …