मुंबई । पॉप्युलर टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में बीजी का रोल प्ले करने वालीं सीनियर ऐक्ट्रेस तरला जोशी का हाल ही निधन हो गया। उनके निधन से को-स्टार निया शर्मा सदमे में हैं। बताया जा रहा है तरला जोशी का शनिवार को निधन हो गया था। हालांकि अभी तक निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है।
निया शर्मा ने तरला जोशी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘तरला जी आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहेंगी।’ उन्होंने अपने एक फैन क्लब के पोस्ट को भी शेयर किया और लिखा, ‘RIP बड़ी बीजी आप बहुत याद आओगी।’
तरला जोशी को टीवी शोज की ‘बा’ कहा जाता था क्योंकि उन्होंने कई सीरियलों में बा का रोल निभाया था। तरला जोशी ने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और ‘बंदिनी’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया। तरला जोशी टीवी के जाने-माने कलाकारों में से एक थीं और उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
‘एक हजारों में मेरी बहना है’ शो में निया शर्मा की बड़ी बहन यानी जीविका का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने भी तरला जोशी के निधन पर शोक जताया और शूट के दिनों की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘हम आपको बहुत याद करेंगे बड़ी बीजी। रेस्ट इन पीस। आप हमेशा बड़ी बीजी रहोगी।’