सासो को अमेरिकी महिला ओपन का खिताब

सैन फ्रांसिस्को । युका सासो प्लेआफ में नासा हाताओका को हराकर अमेरिकी महिला गोल्फ ओपन का खिताब जीतने वाली दूसरी किशोरी बन गयी।

सासो ने अंतिम दौर के शुरू में लगातार दो बोगी की लेकिन इसके बाद वापसी करने में सफल रही और मुकाबले को प्लेआफ तक ले गयी। प्लेआफ के नौवें होल में उन्होंने 10 फुट से बर्डी बनायी और किसी शीर्ष गोल्फ प्रतियोगिता को जीतने वाली फिलीपीन्स की पहली खिलाड़ी बनी।

सासो ने 19 साल, 11 महीने और 17 दिन में यह खिताब जीता और इस तरह से 2008 की विजेता इन्बी पार्क की बराबरी की।

खिताब की प्रबल दावेदार लेक्सी थॉम्पसन ने आठवें होल के बाद पांच शॉट की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतिम सात में से पांच होल में उन्होंने बोगी की और आखिर में एक शॉट से पिछड़ गयी तथा प्लेआफ में भी जगह नहीं बना पायी।

Check Also

  IPL 2008 से 2025 तक: नौ बेहतरीन शख्सियत,

नई दिल्ली । पहला आईपीएल सीजन अधूरे विचारों, उलझी हुई वफादारियों और इस जिज्ञासा से …

17:28