नई दिल्ली। जनता दल (यू) के राज्यसभा सांसद और जाने माने उद्योगपति महेन्द्र प्रसाद का कल देर रात आपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे वह लंबे समय से बीमार चल रहे है। बीमारी के कारण वह संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। उन्होंने राजधानी के अपोलो अस्ताल में अंतिम सांस ली। वह जाने माने समाज सेवी थे और दवा उद्योग में उन्होंने ख्याति अर्जित की थी। जनता दल (यू) सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी है। पार्टी के नेताओं ने श्री प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
The Blat Hindi News & Information Website