एफटीए वार्ता को गति देने के लिए वाणिज्य मंत्री गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने बातचीत की

नई दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान ने प्रस्तावित नि:शुल्क व्यापार समझौते संबंधी वार्ता को रफ्तार देने के लिए 21 दिसंबर को बातचीत की।

इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य में कहा, ”दोनों पक्षों के मुख्य वार्ताकारों के बीच विभिन्न दौर की वार्ता में हुई प्रगति की मंत्रियों ने सराहना की। अंतरिम समझौता करने के लिए आगे की राह पर भी दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।

दोनों पक्षों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वार्ता की गति को तेज करें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते को 2022 के अंत तक अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) करार दिया गया है। दोनों देश इस साल के अंत तक अंतरिम व्यापार समझौता करने पर भी सहमत हुए हैं।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …